Bokaro: जिले में 38 दिन बाद एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया. इसमें बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने गोमिया थाना प्रभारी को स्थानांतरित करते हुए जरीडीह का थाना प्रभारी बनाया. इसी प्रकार पुलिस केंद्र से आशीष खाखा को गोमिया का प्रभारी थाना प्रभारी बनाया गया. थाना प्रभारी बीएससीटी के अजय प्रसाद को यातायात थाना प्रभारी और सुधीर सुरीन सेक्टर 6 थाना प्रभारी को सेक्टर 4 का थाना प्रभारी बनाया गया.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः मरीजों को करनी होगी जेब ढीली, BGH ने बढ़ाया चिकित्सा शुल्क
इधर से उधर भेजे गये थाना प्रभारी
इस क्रम में मुन्नू टूडू यातायात थाना प्रभारी को सेक्टर 6 का थाना प्रभारी, रामप्रवेश कुमार को पुलिस केंद्र से चास थाना प्रभारी, संतोष कुमार को पुलिस केंद्र से बीएससीटी थाना प्रभारी, प्रभाकर मुंडा को पुलिस केंद्र से पिंडराजोरा प्रभारी थाना प्रभारी, अमित रोशन कुल्लू को पुलिस केंद्र से तकनीकी शाखा साइबर सेल प्रभारी बनाया गया. इसके साथ ही थाना प्रभारी अभिषेक महतो को माराफारी में कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है. साथ ही पुलिस केंद्र से दुलड़ चौड़े को माराफारी थाना प्रभारी बनाया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पदस्थापन स्थान पर योगदान कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. इसी प्रकार 4 दिसंबर को 39 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. अभी एक बार फिर 11 पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: पिछरी खदान से लापता हुए दो व्यक्तियों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी