NewDelhi : अमित शाह ने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर से कहा है कि वे कृषि कानूनों के समर्थन में किसी तरह का आयोजन न करें. खट्टर के कार्यक्रम में तोड़फोड़ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा सरकार को यह सलाह दी है. यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री, कंवर पाल गुर्जर ने दी.
गुर्जर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि गृह मंत्री ने कहा है कि अगली सूचना तक ऐसे कार्यक्रम रोक दिये जाये. हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि अमित शाह की यह सलाह करनाल के निकट एक गांव में हुए घटना के बाद सामने आयी है.
इसे भी पढ़ें : किसान हित से समझौता नहीं: भूपिंदर सिंह मान सुप्रीम कोर्ट के बनाये पैनल से हटे
किसानों ने सीएम मनोहरलाल खट्टर का हेलिपैड खोद दिया
बता दें कि सीएम खट्टर को करनाल के निकट एक गांव में एक कार्यक्रम रद्द करने के लिए विवश होना पड़ा था. वहां कृषि कानूनों के विरोधी किसानों ने उनका हेलिपैड खोद दिया था और मंच पर तोड़फोड़ की गयी थी. इस वजह से सीएम खट्टर ने करनाल दौरा रद्द कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन की घोषणा, लाल किला नहीं, सिर्फ दिल्ली बॉर्डर पर निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
गुर्जर ने कहा, किसानों का व्यवहार सही नहीं है
राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि करनाल में जो कुछ हुआ, उसके बाद गृह मंत्री ने सरकार को सलाह दी है कि वो किसानों के साथ टकराव को ना बढ़ाये. गुर्जर ने कहा, किसानों का व्यवहार सही नहीं है. मोबाइल फोन फुटेज में किसानों को मंच पर उत्पात मचाते हुए देखा जा सकता है. किसानों ने पोस्टर और बैनर फाड़ दिये और मंच की कुर्सियों को भी फेंक दिया. मुख्यमंत्री को बिना उतरे वापस जाने के लिए विवश होना पड़ा.
बता दें केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध के बीच हरियाणा की गठबंधन सरकार में दरार की अटकलें हैं. यह अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं क्योंकि भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के 10 विधायक प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में खड़े हो गये हैं. कयास लगाये जाने लगे कि जेजेपी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शायद कोई फैसला ले सकते हैं.