NewYork : अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में समय लग सकता हे. ताज किसके सर सजेगा इसको लेकर रोमांच अंतिम मिनट जाने की संभावना है. अब तक जो नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक कई जगह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर है, जिसके चलते चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. ट्रंप और बाइडन को जहां जीत के अनुमान थे, वहां उन्होंने जीत दर्ज की है कि जबकि फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कौरोलाइना, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया सहित अहम राज्यों में जीत किसके खाते में दर्ज होगी, फिलहाल कहना मुश्किल है. बता दें कि चुनाव के दिन रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों ने मेल के जरिए वोट डाला है. जहां ट्रंप व्हाइट हाउस से चुनाव परिणमों पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं बाइडन और उनकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने डेलवायर को अपने इलेक्शन नाइट हब के रूप में चुना है.