Chakulia : चाकुलिया और उसके आसपास के इलाके में उगते सूर्य को अर्ध्य देकर गुरुवार को महापर्व छठ का समापन हुआ. चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के बड़शोल में कूपन नदी घाट पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर महंती भी माथे पर दउरा लेकर पहुंचे. उन्होंने घाट पर पूजा अर्चना की और अर्घ्य दिया. भाजपा नेता सरोज महापात्रा भी नदी घाट पर पहुंचे और पूजा अर्चना की. घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सुबह में खीर और चाय की व्यवस्था विधायक समीर महंती ने की थी.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं झारखंड युवा जागरण मंच द्वारा घाट पर लाइट और अर्घ्य देने के लिए दूध की व्यवस्था की गई थी. घाट पर बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की. नदी घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव दल बल के साथ मौजूद थे. श्रद्धालुओं की सेवा में जागरण मंच के परमानंद सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, पिंटू सिंह, नायक तिवारी, अजीत पांडे समेत अन्य युवा उपस्थित थे. नदी घाट पर राजेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, राकेश महंती, गौतम दास, राजा बारिक समेत सैकड़ों महिला और पुरुष उपस्थित थे. इधर, घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़, गालूडीह, बहरागोड़ा, जादूगोड़ा क्षेत्र में भी उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का समापन हुआ.