Chaibasa : जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और डायन प्रथा उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाएं, एएनएम और सहियाओं को उक्त विषय के संबंध में प्रशिक्षण देना है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत महिलाएं गर्भवती एवं धात्री माताओं को एनीमिया से बचाने की जानकारी दी गई. डायन प्रथा उन्मूलन हेतु जागरुकता को लेकर डायन प्रथा के संबंध में जानकारी एवं रोकथाम के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. डायन प्रथा प्रतिषेध 2001 के तहत दंड एवं जुर्माना की जानकारी दी गई. उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एवं कुपोषण के क्षेत्र में पश्चिमी सिंहभूम जिला की स्थिति अत्यन्त संवेदनशील है. अतः उपर्युक्त कार्यक्रम का कार्यान्वयन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए.