Giridih: दो दिनों से लापता दो सगे भाई का गुरुवार की सुबह शव बरामद हुआ है. यह घटना जिले के राजधनवार केंदुआ पंचायत के केंदुआ टोला की है.मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे गायब दो मासूम नौ वर्षीय पवन साव एवं सात वर्षीय पियुष कुमार का शव गुरुवार की सुबह गांव के किनारे स्थित एक कुएं से मिला है. दोनों तेजलाल साव के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है.
दो दिनों से लापता थे दोनों बच्चे
जानकारी के अनुसार दो दिनों से दोनों बच्चा लापता थे. दोनों भाइयों का पता लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों का सहारा भी लिया था. इसके लिये बोकारो से खोजी कुत्ता मंगवाया गया था. खोजी कुत्ता गायब भाइयों के घर और वहां से कुछ दूर स्थित एक तालाब के पास पहुंचकर लौट गया था. राजधनवार और परसना थाना पुलिस बच्चों की तलाश में मंगलवार की रात से ही लगी हुयी थी.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मंगलवार को तीन बजे दिन को बच्चों की मां बाथरूम साफ कर रही थी. इसी बीच दोनों बच्चों ने अपनी मां से शौचालय जाने की बात कहकर घर से निकल गये थे. दोनों बच्चे साथ में ही घर से शौच के लिए निकले थे. काफी देर बाद जब दोनों बच्चे घर वापस नही आए तो परिजन तलाश करने में जुट गये. देर शाम तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी.