Medininagar (Palamu) : चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ पंचायत के कुमनी गांव में सोमवार की रात एक दर्जन से अधिक जंगली हाथियों के झुंड ने मनमोहन तिवारी नामक किसान के खलिहान में रखे 450 बोझा धान सहित लगभग 20 एकड़ जमीन में लगी धान,अरहर,सरसो और चने की फसल को बर्बाद कर दिया.ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर अंचलाधिकारी सहित चैनपुर वन विभाग के कर्मियों को दी है. विभाग के वन रक्षी आदित्य सागर एवं संदीप डोडराय ने स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि दो दिनों से चैनपुर वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों द्वारा जंगल से सटे खेत खलिहान में पहुंच कर धान एवं खेत में लगी फसल बर्बाद कर रहे हैं. रविवार की रात में मलतुआ गांव निवासी दरोगा सिंह के घर को आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त करते हुए खलिहान में रखे लगभग 20 क्विंटल धान को बर्बाद कर दिया. जबकि सोमवार की रात में कुमनी गांव निवासी ग्रामीण सह किसान मनमोहन तिवारी के खलिहान में रखे करीब 450 बोझा धान,रहमान अंसारी, मोहम्मद जान अंसारी के ढाई एकड़ खेत में लगी धान की फसल, शंभू चौधरी के दो बीघा खेत में लगायी गयी अरहर,राई,चना एवं रबदा पंचायत मुखिया के कुमनी भंडार पर कुएं में लगाए गये डीजल पंप, पटवन के लिए लगाए गए पाइप को तोड़ते हुए फसल को बर्बाद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-पाकुड़: आपसी विवाद में बमबाजी, महिला की मौत, 3 घायल
ग्रामीणों में डर का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जंगली हाथी 3 दिनों से लगातार फसल नुकसान कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से तुरंत उपाय करते हुए जंगली हाथी को भगाने की मांग की है. कुमनी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करीब 11 बजे रात में जंगली हाथी खेत खलिहान में घुसकर फसल बर्बाद कर रहे थे.