New Delhi : काशी के बाद अब अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का अगला संगम होगा. बुधवार यानी 15 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और दो राज्यों के उप-मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे. इनमें शामिल 8 राज्यों के मुखिया अपने परिवार के साथ आयेंगे. होटल पंचशील में लंच के बाद सभी नेताओं का हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करने का कार्यक्रम है. काशी से अयोध्या पहुंचने के बीच जगह-जगह मार्गों का डायवर्जन किया गया है, जिससे सुविधाजनक तरीके से यह सभी काशी से अयोध्या पहुंच सकें. वीवीआई के मूवमेंट के चलते अयोध्या प्रशासन की तरफ से लाइजनिंग अफसर भी तैनात कर दिये गये हैं. जिन मुख्यमंत्रियों के साथ उनका परिवार भी आ रहा है, उनके साथ एक अतिरिक्त महिला अफसर की भी प्रशासन ने व्यवस्था की है.
इन राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं अयोध्या
भोले के धाम से श्री राम की नगरी अयोध्या में असम, हरियाणा, गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ आ रहे हैं. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और बिहार के उपमुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंचेंगे.
रामलला और हनुमान जी की करेंगे आराधना
सभी भाजपा के बड़े नेता और उनका परिवार अयोध्या में बजरंगबली और रामलला के सामने माथा टेकेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी सीएम और डिप्टी सीएम सुबह 11:00 बजे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जायेंगे और द्वितीय बेला में 2:00 बजे रामलला की पूजा करेंगे.
मंदिर के निर्माण को देखेंगे
राम जन्मभूमि परिसर में इन सभी को उस स्थल को दिखाया जायेगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी वहां मौजूद रहेंगे और श्री राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया और निर्माण की समय सीमा को लेकर जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि अपनी रवानगी से पहले सभी नेता सरयू घाट और राम की पैड़ी पर भी जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – आजसू ने की मांग, जेपीएससी गड़बड़ी में शामिल दोषियों पर सरकार करे कड़ी कार्रवाई