Ayodhya : आज भाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा अयोध्या में हैं. सभी मुख्यमंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पत्नी के साथ अयोध्या आये हैं. रामलला के दर्शन करने से पहले सभी मुख्यमंत्रियों ने सरयू घाट पर पूजा अर्चना की. खबर है कि कुछ सीएम अपनी पत्नी के साथ आये हैं. जेपी नड्डा ने भी सरयू घाट पर पूजा-अर्चना की. सरयू घाट पर पूजा के बाद सभी मुख्यमंत्रियों ने हनुमान गढ़ी जाकर पूजा की. हनुमान गढ़ी में आम लोगों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गयी हैं. वाहनों को यहां तक आने की इजाजत नहीं दी गयी है.
उत्तर प्रदेश: भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अयोध्या में सरयू घाट पर पूजा की। pic.twitter.com/Q4DSrVY6JF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2021
Tripura CM Biplab Deb, Bihar Deputy CM Renu Devi, Arunachal Pradesh CM Pema Khandu and Manipur CM N Biren Singh arrive in Ayodhya.
The CMs and Deputy CMs of BJP-ruled states will have a ‘darshan’ of Ram Lalla, and also visit Hanuman Garhi temple and Saryu Ghat. pic.twitter.com/Zu2Y8rZu3p
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2021
खबर है कि इन 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री राम लला के दर्शन करेंगे. अयोध्या के कई मंदिरों का भी भ्रमण करेंगे. इसके लिए कई मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में इस कार्यक्रम की खूब चर्चाएं हो रहीं हैं।. इस बीच, भाजपा के मंदिर पॉलिटिक्स पर फिर से विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
जान लें कि यह पहली बार हो रहा है कि इतने राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ रामलला के दर्शन करेंगे. जेपी नड्डा के साथ यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण के उद्घाटन से पहले श्री नड्डा वाराणसी पहुंचे थे. दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. बैठक में नड्डा भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गोवा में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला
अयोध्या आनेवाले मुख्यमंत्री
अयोध्या आने वालों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम चाउना मीन, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, , हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, असम के हेमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के बसवराज बोम्मई, मणिपुर के नोंगथोम्बम बीरेन सिंह, गुजरात के भूपेंद्रभाई पटेल शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसा : ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचाये नहीं जा सके, निधन
नवंबर 2019 में आया था राम मंदिर पर फैसला
नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था. अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि 2.7 एकड़ में फैली पूरी विवादित भूमि सरकार द्वारा गठित एक ट्रस्ट को सौंप दी जायेगी. यह ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण की निगरानी करेगा. 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी.