Latehar: राज्य में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को पलामू एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक राजेश कुमार को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने राजेश कुमार को बालूमाथ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. राजेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पलामू एसीबी की टीम उसे अपने साथ पलामू लेकर चली गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
योजना पास कराने के नाम पर मांगी थी
मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ ब्लॉक स्थित मारंगलोइया पंचायत में योजना पास कराने के नाम पर रोजगार सेवक राजेश कुमार ने एक व्यक्ति से घूस की मांग की थी. जबकि वह घूस देने को तैयार नहीं था. इसके बाद उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी की टीम से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम मामले का सत्यापन कराने में जुट गई है.
टीम ने घर से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
एसीबी की ओर से कराए गए सत्यापन में रोजगार सेवक राजेश कुमार के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही सही पायी गयी. इसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार को बालूमाथ स्थित आवास से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.