New Delhi : देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. इसकी चपेट में कई एक्टर और डॉक्टर भी आ गये है. ऐसे में खबर आ रही है कि बाहुबली’ में कटप्पा के नाम से फेमस साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सत्यराज कोरोना पॉजिटिव हो गये है. कोरोना के बाद उनकी सेहत खराब हो गयी है. जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा : पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, आत्महत्या की आशंका
7 जनवरी को अस्पताल में हुए थे भर्ती
बताया जा रहा है कि हाल ही में जब एक शूटिंग के दौरान सत्यराज कोरोना टेस्ट कराया था. जिसके बाद वो नॉर्मल थे. रिपोर्ट आने के बाद वह खुद को आइसोलेट कर लिए थे. जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. सत्यराज को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूत्रों के मुताबिक 7 जनवरी को उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें –भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 1,59,632 नये मरीज, पॉजिटिविटी रेट 10.21 फीसदी, 40,863 मरीज हुए स्वस्थ
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कहा जाता हैं
वहीं सत्यराज की तबीयत को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण महसूस हुए हैं. इसी के चलते तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सत्यराज को तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कहा जाता है. इन्होंने 1978 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद कई फिल्मों में काम किया, लेकिन फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा के रोल ने उन्हें पूरे देश में लोकप्रिय कर दिया.
इसे भी पढ़ें –ठंग सुकेश के साथ जैकलीन की इंटिमेट फोटो वायरल, एक्ट्रेस की गुजारिश, प्राइवेसी का रखें ध्यान