Dhanbad : झारखंड में हेल्थ केयर वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 10 जनवरी से कोविड टीके की बुस्टर डोज लगायी जाएगी. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देश के बाद 10 जनवरी से ऐसे लोगों को जिला प्रशासन ने बुस्टर डोज देने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
जिला वैक्सीनेसन के नोडल पदाधिकारी विकास राणा बताया कि 10 जनवरी से बुजुर्गों को बुस्टर डोज दिया जाएगा. फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र खोले जाएंगे. गोल्फ ग्राउंड में जिला प्रशासन और केयर इंडिया के सहयोग से टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, जहां कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों दिया जाएगा. 18+ के साथ ही 60+ वरिष्ठ नागरिकों को बुस्टर खुराक भी दी जाएगी.
सदर अस्पताल, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक में केवल हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) के लिए बुस्टर खुराक दी जाएगी. केंद्रीय अस्पताल धनबाद में हेल्थ केयर वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को बुस्टर खुराक देने की तैयारी है. बीसीसीएल के सभी क्षेत्रीय अस्पतालों में और धनबाद के सभी सीएचसी में यह खुराक दी जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ अपना आधार कार्ड अथवा मोबाइल नंबर टीकाकरण केंद्र पर देना होगा. टीकाकरण केंद्र पर कुछ मिनटों में बुस्टर टीका लगा दिया जाएगा.
दूसरी डोज लेने के 39 सप्ताह पूरा कर लेने के बाद ही बुस्टर डोज दी जाएगी. पूर्व में जिस टीके की दोनों डोज ली गयी है, बुस्टर डोज भी उसी के आधार पर लगेगी. लाभुक जब भी बुस्टर डोज के योग्य होंगे, कोविन सिस्टम द्वारा उन्हें मैसेज भेजा जाएगा. वैसे हेल्थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम है और जिन्होंने पूर्व में आम नागरिक के रूप में रजिस्ट्रेशन कराते हुए दोनों डोज ली है, उन्हें बुस्टर डोज लेने के लिए निर्धारित प्रारूप में नियोजन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
धनबाद में 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 2.60 लाख बुजुर्ग हैं. ऑनलाइन के साथ ऑन साइट रजिस्ट्रेशन का प्रावधान भी है. गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को टीका लेने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की हिदायत दी गयी है. टीका लेने के लिए डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोरोना महामारी ने तोड़ दी कोचिंग संचालकों की कमर