Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की एंट्री हो चुकी है. शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, सीएम की साली और एक अंगरक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये थे. वहीं अब सीएम आवास यहां से 16 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव होने वाले अधिकांश लोग मुख्यमंत्री आवास में काम करने वाले ड्राइवर, गार्डनर, कैंटीन स्टाफ आदि शामिल हैं. गौरतलब है कि सभी लोगों में कोरोना का हल्का सिम्पटम था. जिसके बाद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए आज ही सैंपल लिया गया था. आरटीपीसीआर जांच में सभी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इससे पहले लगातार मीडिया ने शनिवार को ही बताया था कि सीएम हाउस के 62 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इन सभी की रिपोर्ट रविवार दोपहर को आ गई है जिसमें से 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव : मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा-सपा पर बोला हल्ला, कहा, सर्वे वाले कम न आंकें, बसपा सरकार बनायेगी
सीएम की पत्नी व बच्चे भी हैं संक्रमित
इससे पहले शनिवार को ही मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की एंट्री हो चुकी है.सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, सीएम की साली और एक अंगरक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये. गौरतलब है कि सभी लोगों में कोरोना का हल्का सिम्पटम था. जिसके बाद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए आज ही सैंपल लिया गया था. आरटीपीसीआर जांच में सभी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
इसे भी पढ़ें – मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET PG काउंसिलिंग 12 जनवरी से
Leave a Reply