Kiriburu : पश्चिम सिंहभूम जिला के टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई है. इसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. इस संबंध में एसपी अजय लिंडा ने कहा कि आज मुठभेड़ हुई है. इसमें जमकर फायरिंग हुई है. भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो मेम्बर मिसिर बेसरा और उनके दस्ते के भ्रमणशील होने की सूचना जिला पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के दिशा निर्देशन में कोबरा, सीआरपीएफ और चाईबासा जिला पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, चार मौत के साथ इस माह 13 पहुंचा आंकड़ा
सर्च अभियान के दौरान रविवार दोपहर 12.50 बजे टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र में भाकपा माओवादी के मिसिर बेसरा के दस्ता ने कोबरा की टीम फायरिंग शुरू कर दी. इसकी जवाबी कार्रवाई में कोबरा की टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद पुलिस को भारी पड़ता देख भाकपा माओवादी का दस्ता सदस्य जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे और वे शोर मचाते हुए भाग गए. अभी सर्च अभियान जारी है.