Search

जमशेदपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, चार मौत के साथ इस माह 13 पहुंचा आंकड़ा

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में अब कोरोना से मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार को चार मौतों के साथ इस माह अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. आज चार मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरूष हैं. इसमें दो टीएमएच, एक मर्सी हॉस्पिटल और एक टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत थे. जिले में अब तक कुल 1075 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. रविवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से 4525 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/hot-spot-areas-made-of-seraikela-and-gamharia-block-districts-31-new-infected-found-today/">सरायकेला

और गम्हरिया प्रखंड जिले के बने हॉट स्पॉट एरिया, आज मिले 31 नए संक्रमित
इसमें रैपिड एंटिजेन के 4081, ट्रूनेट के 263 और आरटीपीसीआर के 181 सैंपल शामिल हैं. इसमें 6474 सैंपल की जांच की गई. टीएमए में अब तक 9 लोगों की मौत टीएमएच में हुई है, जबकि तीन लोगों की मौत बारीडीह मर्सी हॉस्पिटल में हुई है. टाटा मोटर्स अस्पताल में कोरोना से पहली मौत हुई है. मृतक टेल्को का रहने वाला था. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक बुजुर्ग हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp