Ranchi : झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं. इसके तहत रांची समेत झारखंड के सभी जिम बंद करने के आदेश दिये गये हैं.. इसके खिलाफ जिम एसोसिएशन ने फिरायालाल चौक के पास आज धरना-प्रदर्शन किया.
कोरोना के कारण जिम संचालकों आर्थिक हालत चरमरा गयी
फिरायालाल चौक पर प्रदर्शन कर रहे जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रभात सिंह ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण पहले ही हम लोग तंगी झेल रहे हैं. जिम के संचालकों और कर्मचारियों की आर्थिक हालत चरमरा गयी है. एक बार फिर सरकार ने जिम को अगले आदेश तक बंद करने की घोषणा की है. ऐसे में जिम संचालक इतने भारी भरकम खर्च का वहन कैसे करेंगे. प्रभात सिंह ने कहा कि जिम बंद होने के कारण स्टाफ को सैलरी कहां से देंगे.
सरकार जिम संचालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे
जिम एसोसिएशन के सचिव आकाश ने कहा कि किसी भी जिम के लिए कम से कम 2000 स्कॉयर फीट की जगह होनी चाहिए. वातानुकूलन की व्यवस्था और जिम की साफ-सफाई करने में बहुत खर्च होता है. साथ ही जिम की मशीनों के परिचालन हेतु भारी भरकम बिजली बिल देना पड़ता है. उन्होंने मांग की कि सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. जिसके तहत कोविड के नियमों का पालन करते हुए जिम परिचालन की अनुमति मिल सके और जिम संचालकों और जिम में काम करने वालों की रोजी-रोटी चल सके.