Ranchi: हटिया रनिंग रूम को भारतीय रेलवे के सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम के रूप में चुना गया है. इस रनिंग रूम को 2019- 20 के लिए सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम का सीन प्रदान किया जाएगा. हटिया रनिंग रूम लोको पायलट तथा गार्ड विश्राम के लिए बनाया गया है. घर से दूर होने के बावजूद लोको पायलट और गार्ड को यहां घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जाता है.
रनिंग रूम में हैं सभी लग्जरी सुविधाएं
रनिंग रूम में मानसिक तथा शारीरिक विश्राम के लिए पूरी व्यवस्था है. हटिया स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित इस रनिंग रूम में 35 वातानुकूलित कमरों में 66 बेड की व्यवस्था है. यहां टाटा, बंडामुंडा, राउरकेला, झारसुगड़ा, आद्रा, बोकारो, गोमो तथा धनबाद से ट्रेन लेकर आने वाले रेलकर्मी ठहरते हैं. परिसर में गार्डन है. मुख्य द्वार पर ऑनलाइन ऑक्युपेंसी सिस्टम है, जहां चेक इन और चेक आउट की व्यवस्था है. रनिंग रूम में आगंतुक कक्ष, अध्ययन कक्ष, मनोरंजन कक्ष, मल्टी जिम और योग के लिए भी कमरा है. शाकाहारी और मांसाहारी रेल कर्मियों के लिए अलग किचन और डाइनिंग हॉल है. दोनों तल पर बाथरूम कांपलेक्स में 24 घंटे गर्म पानी की व्यवस्था है. भारतीय और पश्चिमी स्टाइल के शौचालय हैं. मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के लिए यहां चेस, लूडो तथा कैरम जैसे इंडोर गेम की व्यवस्था है.
रेल कर्मियों में होता है नयी ऊर्जा का संचार
रेल कर्मियों की सुविधा के लिए शू पॉलिश मशीन, फुट मसाजर, वाशिंग मशीन और इलेक्ट्रिक आयरन उपलब्ध है. प्रमुख स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे फुटेज का लाइव रिव्यू मोबाइल ऐप के जरिए देखा जा सकता है. पर्यावरण की दृष्टि से यहां वाटर हार्वेस्टिंग तथा सोलर गीजर भी लगाया गया है. रेलकर्मियों के लिये ये सुविधाएं मिलने के उनमें भी नयी ऊर्जा का संचार होता है.