Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) के कार्यालय के समक्ष शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. परिषद के सदस्यों का कहना है कि सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है, जबकि फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का ना तो रिजल्ट आया है और ना ही क्रॉस लिस्ट, और तो और किसी भी सेमेस्टर का इंटरनल एग्जाम तक नहीं लिया गया है. ऐसे में छात्र फॉर्म भरें तो भरें कैसे.
लंबित रिजल्ट का प्रशासन कर परीक्षा फॉर्म भराने की मांग
छात्र नेताओं ने विवि प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन छात्रों को दिग्भ्रमित कर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है. विश्वविद्यालय को चाहिए कि जल्द से जल्द छात्रों के लंबित परीक्षा फल को प्रकाशित करने के उपरांत ही नया परीक्षा फॉर्म भराया जाए.