NewDelhi : केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा रविवार को दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वीके सिंह की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी का एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ मामला बनाने में मदद क्यों कर रहा है? उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्हें बर्खास्त नहीं करना हर भारतीय जवान का अपमान करना होगा.
Why is a BJP minister helping China make a case against India?
He should’ve been sacked.
Not sacking him means insulting every Indian Jawan. pic.twitter.com/8NK5nCJTG4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 9, 2021
भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार LAC का उल्लंघन किया
बता दें कि जनरल वीके सिंह ने रविवार को कहा था कि भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी (LAC) का उल्लंघन किया है. चीन ने इस बयान को तूल दे दिया है. चीन ने कहा है कि यह भारत की तरफ से अनजाने में मानी गयी गलती है.
चीन ने आरोप लगाया कि भारत लंबे समय से सीमा का उल्लंघन कर रहा है और यह एक तरह से चीनी सीमा का अतिक्रमण है. इससे तनाव की स्थिति पैदा होती है. चीन ने इस बयान का हवाला देते हुए कहा है कि उसका भारत से अनुरोध है कि वो सीमा समझौते का पालन करे ताकि सीमा पर शांति कायम रहे.
वीके सिंह की टिप्पणी भारत की आधिकारिक लाइन से बिल्कुल अलग है
राहुल गांधी ने जनरल वीके सिंह के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “बीजेपी का एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ केस खड़ा करने में मदद क्यों कर रहा है. राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था. उनको नहीं हटाने का मतलब है कि हर भारतीय जवान का अपमान किया जा रहा है.
बता दें कि जनरल वीके सिंह की यह टिप्पणी भारत की आधिकारिक लाइन से बिल्कुल अलग है. जून 2019 में लद्दाख की गलवान वैली में भारत-चीन के बीच संघर्ष के दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इस दौरान भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत ने कभी LAC का उल्लंघन नहीं किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 25 जून को कहा था कि भारत ने एलएसी के पार कभी कोई कार्रवाई नहीं की. भारत ने एलएसी पर कभी भी एकतरफा यथास्थिति को बदलने की कोशिश नहीं की.
डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पायें ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news