Ranchi : एक ओर बिहार चुनाव में राजद का अच्छा प्रदर्शन और तेजस्वी के नेतृत्व में बनती हुयी सरकार एग्जिट पोल पर दिखायी दे रही है. वहीं दूसरी और लालू यादव की बिगड़ती तबियत राजद और लालू परिवार के लिए परेशानी का सबक बन सकती है. रिम्स के केली बंगले में इलाजरत लालू प्रसाद के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बज गयी है. उनकी सेहत में कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही है. उनका इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका किडनी फंक्शनिंग पूर्व में 35 प्रतिशत था, जो अब घटकर 25 प्रतिशत हो गया है.
उनका किडनी लेवल फोर्थ स्टेज में पहुंच चुका है.चिकित्सक ने बताया कि लालू के स्वास्थ्य में इसी तरह गिरावट होती रही तो कुछ दिनों में उन्हें डायलिसिस की नौबत आ सकती है. किडनी अब सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रहा है. बीते दिनों की अपेक्षा किडनी में 10 फीसद तक की गिरावट आयी है. रिम्स में जब लालू प्रसाद भर्ती हुए थे, तब उनका किडनी लेवल थर्ड स्टेज में था.
बिहार चुनाव का लाइव कवरेज टीवी पर देखते हैं लालू
लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि कुछ दिनों से राजद सुप्रीमो मानसिक तनाव में हैं. अपने स्वास्थ्य को लेकर भी वे काफी चिंतित हैं. बता दें कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह की जानकारी समय-समय पर कोर्ट को दी जा रही है. अगर कोरोना वायरस का खतरा नहीं होता तो लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा सकता था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार चुनाव के कारण लालू ज्यादा परेशान हैं. वे टीवी में बिहार चुनाव के अंतिम चरण के मतदान का लाइव कवरेज देखते रहे हैं. टीवी देखने के चक्कर में उन्होंने उनसे मिलने आये लोगों से मिलना भी बंद कर दिया था.