Koderma: केंद्रीय कारा हजारीबाग में उम्रकैद की सजा काट रहे जयनगर मुसौवा के रहने वाले रामदेव पंडित की मौत जेल में ही दो गयी. मौत के बाद उनके परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को परसाबाद में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. लोगों ने मांग की है कि हजारीबाग केंद्रीय कारा के जेलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़: नगर थाना में पोस्टेड प्रशिक्षु दरोगा ने लगायी फांसी, जांच जारी
रामदेव पंडित की जेल में हो गयी थी मौत
मालूम हो कि हजारीबाग जेल में अपने चचेरे भाई के पत्नी की हत्या के मामले में रामदेव पंडित 8 साल से हजारीबाग जेल में सजा काट रहे थे. 6 नवंबर को उनकी जेल में ही मौत हो गयी. इसकी सूचना जेल प्रशासन के द्वारा उनके पुत्र दीपक पंडित को दी गयी थी. जब दीपक सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचे तो वहां उसे उसके पिता का शव हवाले कर दिया गया. 7 नवंबर को वह अपने पिता के शव को लेकर मुसौवा पहुंचे तो परिजनों और ग्रामीण जेलर पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. शनिवार को दिनभर लोग घर के बाहर शव को रखकर धरना पर बैठे रहे.