Dhanbad : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के फुफवाडीह में 14 मार्च को ट्रक से डीजल चोरी करने और विरोध करने पर 7 राउंड फायरिंग करने वाले सड़क लुटेरे को पुलिस ने 15 मार्च की रात को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बुधवार 16 मार्च को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 मार्च को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के फुफवाडीह स्थित मेवात होटल के सामने खड़े वाहन से डीजल की चोरी करने वाला सड़क लुटेरा था, जो NH 2 पर लूट की घटना को अंजाम देता है. वे लोग अपने गिरोह के साथ लूट की योजना बना रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने 15 मार्च की रात करीब 3 बजे भितिया पुल के पास से 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए4 अपराधी फरार होने में सफल रहे.
एसएसपी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अनुसंधान में सेंटरो कार के टूटे शीशे को सुराग मानकर छानबीन शुरू की. कार का शीशा बनवाने में गिरोह का सदस्य पकड़ में आया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस,5 मोबाइल फोन, एक सेंटरो कार, एक शेवरल स्पार्क कार एवं दो अवैध पंजीयन प्लेट जब्त किए गए हैं.
बताया कि छापेमारी में 5 अपराधी प्रदीप हाजरा, ओमप्रकाश रजवार, दीपक कुमार सिंह, पंकज कुमार महतो, कलीम मियां को गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप हाजरा, ओमप्रकाश रजवार उर्फ अमृत रजवार पर रोड चिंतई के कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया कि सड़क लुट में पुलिस को लगातार तीन सफलता मिली है. तीनों गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है, जिससे NH 2 पर अपराध कम हुए हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार होली मिलन समारोह