Dhanbad : श्री पहाड़ी माता भूईफोड़ मंदिर गोविंदपुर रोड धनबाद में 10 वां वार्षिक उत्सव 27 मार्च को बहुत ही भव्य और धूमधाम से मनाया जाएगा. यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मनोज केजरीवाल ने बताया कि विगत 10 वर्षों से पहाड़ी माता की विधिवत और बहुत भव्य तरीके से पूजा अर्चना हो रही है. इस दसवें वार्षिक उत्सव में संभवतः 8000 से अधिक श्रद्धालु रविवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मेहंदी उत्सव, कन्या पूजन, सवामणी छप्पन भोग, मां की महिमा पाठ, भजन कीर्तन एवं गजरा अर्पण, महिमा पाठ एवं भजनों की अमृत वर्षा अलौकिक श्रृंगार अखंड ज्योत में भाग लेकर माता के आशीर्वाद से कृतार्थ होंगे.
उन्होंने बताया कि कोलकाता से अनुराग बेदी और सूरज शर्मा महिमा पाठ वाचक पधारेंगे एवं अभिषेक शर्मा कोलकाता महेंद्र स्वामी जयपुर भजनों की अमृत वर्षा करेंगे. मंदिर कमेटी का सभी भक्त जनों से आग्रह है कि मंदिर में पधार कर पूजा अर्चना में भाग लें और विशाल भंडारा में शामिल हो पहाड़ी माता का सपरिवार आशीर्वाद लें.