Koderma: कोडरमा शिक्षक संघ ने DEO अलका जायसवाल से मुलाकात की. संघ ने डीइओ से मिलकर कोडरमा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाण्डेयडीह के प्रभारी प्रिंसिपल के ट्रांसफर की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने आंदोलन करने की चेतावनी दी. शिक्षक संघ ने जिले के एसपी कुमार गौरव से भी मुलाकात की. उन्हें मामले से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें- कल से फिर शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य
छात्रों और युवकों के बीच मारपीट हुई थी
बता दें कि बीते दिनों स्कूल के छात्रों और बाहरी युवकों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से कोडरमा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इसमें तीन ग्रामीण युवकों को जेल भेजा गया था. लेकिन अब स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल ने ग्रामीणों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अपने ट्रांसफर की मांग की है. प्रभारी प्रिंसिपल का कहना है कि ग्रामीण धमकी दे रहे हैं कि मेरे कारण ही तीनों को जेल भेजा गया. इस पर शिक्षक संघ ने भी डीइओ से मिलकर प्रभारी प्रिंसिपल के ट्रांसफर करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- 1 अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 800 दवाएं 10.7 फीसदी होगी महंगी
[wpse_comments_template]