Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग सेमेस्टर वन के सत्र 2021-22 की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. लेकिन विद्यार्थियों को अब तक आइडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण विद्यार्थी लाइब्रेरी से पुस्तक नहीं ले पा रहे हैं. रोजाना विद्यार्थी पीजी विभाग कार्यालय काउंटर के पास अपना आइडी कार्ड लेने आते है, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया जाता है. पीजी विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक विवि से आइडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस वजह से कार्ड विद्यार्थियों को नहीं दिया जा रहा है. नामांकन प्रक्रिया पूरे हुए कई दिन हो चुका है.
इसे भी पढ़ें : बिहारः गोपालगंज में तीन करोड़ कैश के साथ दो युवक गिरफ्तार
समय रहते नहीं मिला छात्रों को आइडी कार्ड तो होगा आंदोलन : छात्र प्रतिनिधि
आइडी कार्ड नहीं प्राप्त करने वालों में 23 विभाग के विद्यार्थी शामिल है. लगभग 1600 विद्यार्थियों का आइडी कार्ड नहीं दिया गया है. जबकि नामांकन के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी से 50 रुपये अतिरिक्त आइडी कार्ड के लिये लिया जा चुका है. लेकिन विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराया गया. छात्र प्रतिनिधि सनातन पिंगुवा ने कहा कि शुल्क लेने के बावजूद भी विवि पीजी विभाग के विद्यार्थियों को पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कुलपति से अविलंब विद्यार्थियों को आइडी कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि विद्यार्थी लाइब्रेरी से पुस्तक ले सकें. समय रहते यदि कार्ड विद्यार्थी को नहीं मिलता तो उग्र आंदोलन होगा.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : जोजोगुटू गांव में 27 मार्च से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
2000 विद्यार्थियों में मात्र 400 विद्यार्थियों के बीच पहचान पत्र वितरण
कोल्हान विवि के पीजी विभाग के सभी विभाग में लगभग दो हजार से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन प्रत्येक साल होता है. लेकिन इस साल आइडी कार्ड अलग से नहीं तैयार कराया गया है. पिछले साल का बचा हुआ आइडी कार्ड का वितरण किया गया, जिसमे मात्र 400 आइडी कार्ड ही वितरण हुआ है. बाकी विद्यार्थियों को वितरण करने के लिये अब विवि के पास कार्ड ही उपलब्ध नहीं है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: हिंदू नववर्ष पर आयोजित यात्रा में शामिल होगा हिंदू जनजागरण मंच
[wpdiscuz-feedback id=”qe8ewvb379″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]