Ghatshila: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गोड़ापाड़ा स्थित शीतला मंदिर में शुक्रवार से शुरू तीन दिवसीय शीतला पूजा का रविवार को समापन हो गया. पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी रंजीत पोलाई ने पूजा कराई. दोपहर में महाप्रसाद का आयोजन हुआ. महाप्रसाद के रूप में तीन क्विंटल चावल, एक क्विंटल दाल और दो क्विंटल सब्जी की खिचड़ी बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : डीएवी बिष्टुपुर के 11वीं के छात्र से दो युवकों ने की फोन की छिनतई
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर महाप्रसाद का ग्रहण किया. महाप्रसाद की शुरुआत यहां के समाजसेवी भरत कुमार झुनझुनवाला ने की. धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के विशाल बेरा, अशोक बारिक, कृष्णा राउत तपन पोलाई, मनोज बारिक, विशेश्वर बारिक, धूसन बारिक, राकेश बारिक, अमर बारिक, सुजीत पोलाई समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विवि से विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा आइडी, लाइब्रेरी से नहीं ले पा रहे किताब