Ranjit Kumar
Medininagar (Palamu): पलामू डीसी शशि रंजन ने रविवार को नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन किया. विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर बांग्ला स्कूल में नाट्य कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस अवसर पर डीसी शशि रंजन के अलावा मेयर अरुणा शंकर, उप मेयर मंगल सिंह, एनडीसी शैलेश कुमार सिंह, इप्टा के राज्य महासचिव उपेंद्र मिश्रा, समाजसेवी व लेखक पंकज श्रीवास्तव और संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव मौजूद थे.
डीसी ने कहा कि कोरोना काल की परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए नाटक टीम को बचाये रखना बहुत बड़ी बात है. यह साबित करती है कि यहां के कलाकारों में नाटक करने की चाहत है. उन्हें रंगमंच से प्रेम है. कार्यशाला से रंगकर्मियों की प्रतिभा निखरती है. कलाकारों को निखारने के लिए यह बेहद जरुरी है. कला संस्कृति विभाग ने इसका आयोजन करवा कर सराहनीय कार्य किया है. मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि कला को जीवित रखने के लिए कला-संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों को सहयोग दिया जा रहा है. यह अच्छी बात है. निगम के तरफ से भी इस आयोजन में हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने सभी कलाकारों को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया
इप्टा के राज्य महासचिव उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना अच्छी बात है. प्रस्तुति के दौरान कलाकारों को सभी के संवेदनाओं का ख्याल रखना चाहिए. कार्यशाला में मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय, कोषाध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती, मनीषा, संजीव सिंह, कामरूप सिन्हा, अमर भांजा, मुकेश श्रीवास्तव, संजीत प्रजापति, सिकंदर कुमार, आकर्ष प्रताप, सुमित वर्मन, गुलशन मिश्रा, विवेक कुमार, सचिन पाठक, अभिषेक कुमार, संजीव राम, अदनान कासिफ, आदर्श पांडेय, नंदिनी सिंह, शालिनी श्रीवास्तव और मनीषा कुमारी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]