: बचमगुटु में चर्च निमार्ण पर धर्म प्रचारक को बंधक बनाया
कौतूहल का विषय बना सफेद उल्लू
देबर्षि दास के घर में रविवार को सफेद उल्लू के प्रवेश कर जाने का मामला राजेन्द्र नगर में कौतूहल का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे शुभ संकेत मान रहे हैं. वहीं परिवार के सदस्यों को उल्लू के काटने अथवा किसी तरह का नुकसान पहुंचाये जाने से सहमे हुये हैं. फिलहाल जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. कुछ लोगों ने उल्लू का रेस्क्यू करवाकर खुले जगह में छोड़ने की बात कही. लोगों का कहना है कि सफेद उल्लू कम ही दिखते हैं. इसका संरक्षण जरूरी है.खुले में विचरण करने वाला प्राणी है उल्लू: डीएफओ
इस मामले की जानकारी डीएफओ ममता प्रियदर्शी को दिये जाने के बाद उन्होंने कहा कि सफेद उल्लू गाहे-बगाहे ही देखा जाता है. अक्सर ब्राउन कलर का उल्लू देखा जाता है. उल्लू खुले में विचरण करने वाला प्राणी है. कैसे घर में प्रवेश कर गया. यह जांच का विषय हैं. उन्होंने कहा कि अगर उल्लू स्वयं नहीं भागेगा तो उसका रेस्क्यू कराकर उसे खुले स्थान में छोड़ा जाएगा. इसके लिए उन्होंने वन्य विभाग के कर्मियों को राजेन्द्रनगर मकान में जाने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/the-chief-minister-is-misleading-the-people-of-the-state-the-center-is-doing-all-possible-help-to-jharkhand-deepak-prakash/">राज्यकी जनता को दिग्भ्रमित कर रहे मुख्यमंत्री, केंद्र कर रही झारखंड को हर संभव मदद : दीपक प्रकाश [wpdiscuz-feedback id="zt7uvpcaul" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]