Jamshedpur : साकची राजेन्द्रनगर स्थित मकान संख्या 26 में एक सफेद उल्लू घर के पूजा रूम में रविवार की शाम घुस गया. उल्लू कहां से और कैसे आया यह किसी को पता नहीं है लेकिन रविवार की शाम को मकान मालकिन अप्रिता दास जब घर के पूजा रूम में गईं तो उल्लू को सिलिंग फैन पर बैठा देखा. उल्लू को देखने के बाद दहशत के कारण अप्रिता दास बगैर पूजा किए ही कमरे से बाहर निकल आयीं. अर्पिता दास के पति देबर्षि दास ने बताया कि वे लोग अपने घर के प्रथम तल्ले पर रहते हैं. जहां एक तरफ पूजा रूम, उससे सटा डायनिंग हॉल व अन्य कमरे हैं. शाम में उनकी पत्नी अर्पिता दास रोज की तरह संध्या पूजा के लिए घर के पूजा रूम में गई तो देखा सिलिंग फैन पर एक सफेद उल्लू बैठा हुआ है. दहशत के कारण दरवाजे से ही संध्या आरती करने के बाद वह लौट आयीं. उन्होंने बताया कि दोपहर में घर के सभी खिड़की एवं दरवाजे बंद थे. उल्लू कैसे प्रवेश कर गया यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : बचमगुटु में चर्च निमार्ण पर धर्म प्रचारक को बंधक बनाया
कौतूहल का विषय बना सफेद उल्लू
देबर्षि दास के घर में रविवार को सफेद उल्लू के प्रवेश कर जाने का मामला राजेन्द्र नगर में कौतूहल का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे शुभ संकेत मान रहे हैं. वहीं परिवार के सदस्यों को उल्लू के काटने अथवा किसी तरह का नुकसान पहुंचाये जाने से सहमे हुये हैं. फिलहाल जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. कुछ लोगों ने उल्लू का रेस्क्यू करवाकर खुले जगह में छोड़ने की बात कही. लोगों का कहना है कि सफेद उल्लू कम ही दिखते हैं. इसका संरक्षण जरूरी है.
खुले में विचरण करने वाला प्राणी है उल्लू: डीएफओ
इस मामले की जानकारी डीएफओ ममता प्रियदर्शी को दिये जाने के बाद उन्होंने कहा कि सफेद उल्लू गाहे-बगाहे ही देखा जाता है. अक्सर ब्राउन कलर का उल्लू देखा जाता है. उल्लू खुले में विचरण करने वाला प्राणी है. कैसे घर में प्रवेश कर गया. यह जांच का विषय हैं. उन्होंने कहा कि अगर उल्लू स्वयं नहीं भागेगा तो उसका रेस्क्यू कराकर उसे खुले स्थान में छोड़ा जाएगा. इसके लिए उन्होंने वन्य विभाग के कर्मियों को राजेन्द्रनगर मकान में जाने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे मुख्यमंत्री, केंद्र कर रही झारखंड को हर संभव मदद : दीपक प्रकाश