sahibganj : 17 अप्रैल को जिला पुलिस एसोसिएशन का चुनाव पांच पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगा. एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह व महामंत्री अक्षय कुमार राम ने इस संबंध में पत्र भेज दिया है. पांच पर्यवेक्षकों में दुमका के प्रक्षेत्रीय मंत्री हरेंद्र कुमार राय, कोयला क्षेत्र के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह, दुमका के क्षेत्रीय मंत्री सत्येंद्र प्रसाद, देवघर अध्यक्ष श्याम कुमार व देवघर सचिव प्रतीक कुमार है. केंद्रीय अध्यक्ष ने आमसभा की सूचना सभी सदस्यों को देने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें –NCP चीफ शरद पवार के घर पर रात्रिभोज, नितिन गडकरी, संजय राउत, महाराष्ट्र के विधायक, सासंद शामिल हुए
इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी ने अध्यक्ष पद पर अपना दावा ठोक
गौरतलब हो कि 27 मार्च को पुलिस एसोसिएशन का चुनाव होना था. सारी तैयारी पूरी हो गई थी. इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी ने अध्यक्ष पद पर अपना दावा ठोक दिया. इसके साथ ही पूरा पैनल भी घोषित कर दिया. इसी क्रम में निवर्तमान अध्यक्ष धनंजय सिंह, पप्पू सिंह व रत्नेश्वर सिंह ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशिभूषण चौधरी के आवास पर पहुंचकर एक पद की मांग की, नहीं देने पर चुनाव रद्द करा देने की बात कही. शशिभूषण चौधरी ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद धनंजय सिंह ने शशिभूषण चौधरी पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय कमेटी को रिपोर्ट भेज दी. इसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. शशिभूषण चौधरी ने इस मामले की जानकारी जिरवाबाड़ी पुलिस को भी दी थी
इसे भी पढ़ें –फिर 80 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122 के पार, 16 दिन में 10 रुपये महंगा हुआ तेल
केंद्रीय कमेटी ने जांच टीम का गठन किया था
इसकी जानकारी मिलने पर केंद्रीय कमेटी ने जांच टीम का गठन किया था. जांच कमेटी ने पिछले दिनों यहां आकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की थी. दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह-समझौता करा दिया था. इसके बाद पुन: चुनाव की तिथि घोषित की गई है.
इसे भी पढ़ें –लोहरदगा : हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ खेरवार उर्फ गुड्डू आज करेगा सरेंडर
[wpse_comments_template]