LagatarDesk : बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है. फिलहाल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा हो रही है. अब खबर आ रही है कि सिंगर मिलिंद गाबा भी 16 अप्रैल को शादी करने वाले हैं. मिलिंद गाबा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.
शादी में शामिल होंगे करीबी दोस्त
एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया कि शादी की तैयारियां चल रही हैं. उनकी शादी की शेरवानी को भारत रेश्मा ने डिजाइन की है. शादी में केवल उनके करीबी दोस्त, कलीग्स और फैमिली वाले शामिल होंगे. सभी शादी में परफॉर्मेंस देंगे. इतना ही नहीं मिलिंद भी अपने होने वाली दुल्हन के लिए गाना गायेंगे. आपको बता दें कि मिलिंद गाबा और प्रिया बेनिवाल चार साल से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों पहली बार 14 जुलाई 2018 को मिले थे. तब से लेकर अब तक कपल एक साथ हैं. दोनों ने 2020 में संगाई की थी.़
इसे भी पढ़े : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली, सेंसेक्स 308 अंक टूटकर खुला, टीसीएस टॉप गेनर