Dhanbad : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार 12 अप्रैल को यहां कहा कि देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे दुर्घटना राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है. कहा कि कहा कि हेमंत सोरेन सरकार कोयले की तस्करी में व्यस्त है. आम लोगों की जिंदगी से सरकार को कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री घटना के समय उद्घाटन का फीता काटने में व्यस्त थे. कहा कि एसआईटी जांच टीम का गठन करना चाहिए था, जो नहीं किया गया. कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने घटना की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ की टीम, वायु सेना का हेलीकॉप्टर भेजने का काम किया. रोपवे में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया. उन्होंने कहा कि धनबाद पूरे देश को रोशनी देता है. परंतु खुद बिजली संकट से जूझ रहा है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को आदर्श आचार सहिता उल्लंघन मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. हालांकि कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर 2014 में गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दायर किया गया था. कोर्ट में उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जोड़ापोखर थाना की शालीमार पुरनाडीह बस्ती में धांय-धांय