Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारियों में विभाग जुट चुका है. राज्य चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषण कर दी है. हालांकि, चुनाव घोषणा से पूर्व ही जिला प्रशासन ने अधूरे काम को पूरा कर लिया है. प्रशासन ने अब सिर्फ अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान हो इस पर जागरुकता अभियान चलाने का फैसला लिया है. मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम राज्य का सबसे बड़ा जिला है, जिसके वजह से इस बार जिप सदस्य की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गयी है. इसके अलावा कई स्थानों के आरक्षण को भी खत्म कर दिया गया है. साथ ही वोटर की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है. विदित हो कि जिले में कुल 14,01,413 जन संख्या है. जबकि मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2,791 है. इसमें मतदाताओं की संख्या 10,02,884 है, जिसमें पुरुष मतदाता 4,91,647 और महिला मतदाता की संख्या 5,11,233 है. वहीं, तृतीय लिंग की संख्या चार है. मतदाताओं की कुल संख्या का प्रतिशत 71.56 है, जबकि महिला मतदाताओं का 50.98 प्रतिशत सरकारी आंकड़ों में दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : देवघर-सुलतानगंज डेमू शुरू, बाबाधाम आने वालों को होगी सुविधा
कुल 18 पंचायत, मुखिया की संख्या में भी बढ़ोत्तरी
गौरतलब है कि वर्तमान समय में सदर चाईबासा में कुल 18 पंचायत है. जबकि 2015 के चुनाव में मात्र 15 पंचायतों में ही चुनाव हुआ था. अब तीन और अतिरिक्त पंचायत बढ़ गये हैं. इसमें बाड़ालागिया, पंडावीर व बड़केला पंचायत शामिल है. अब कुल 18 पंचायतों में चुनाव होना है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य से लेकर मुखिया की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. हालांकि, अभी तक जिला प्रशासन की ओर से अधिकारिक रूप से कितने संख्या में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिप सदस्य के पद पर चुनाव होना है इसकी घोषणा नहीं हुई है. वहीं, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र पांडेय ने कहा कि मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों का मतदान सूची में नाम जुड़े इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : बिहार-झारखंड का नक्सली कमांडर विजय आर्या सासाराम से गिरफ्तार