Ranchi : राज्य में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हर जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसे देख स्कूलों के समय सीमा में बदलाव की मांग की जा रही है. इसपर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्देश दे दिया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही खुलेंगे. उन्होंने कहा है, इस संदर्भ में अधिसूचना आज शाम या कल तक जारी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के 31 डैम में लगेगा तैरता सोलर पैनल, 12.5 फीसदी बिजली सौर उर्जा से पाने का है लक्ष्य
गर्मी से बच्चों को हो रही परेशानी
दरअसल, राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी से स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों कई बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. बच्चों में उल्टी और दस्त की समस्या बढ़ गई है. इसे देखते हुए अभिभावकों की मांग है कि स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाये.