Ghatshila : घाटशिला के प्रखंड कृषि कार्यालय में बीटीएम ब्रजेश सिंह ने केसीसी ऋण को लेकर बुधवार को किसान मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में केसीसी ऋण विषय पर चर्चा की गई. बीटीएम ब्रजेश सिंह ने किसान मित्रों से कहा कि किसानों को केसीसी के लिए आवेदन देने और ऋण चुकता करने के लिए प्रेरित करें.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : भाजपाइयों ने किया लाभुकों के बीच अनाज का वितरण
किसान ऋण लेकर समय पर चुकता करें
उन्होंने ने कहा कि किसान यह न समझें कि केसीसी ऋण लेकर चुकता नहीं करना है. किसान ऋण समय पर चुकता करें. उन्होनें कहा कि पिछले साल 3215 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया था. लेकिन कागजों में त्रुटियों के कारण करीब 800 किसानों को यह ऋण मिला . जिन किसानों ने ऋण ले रखा है, वे ऋण के लिए आवेदन नहीं करें . पहले लिया गया ऋण चुकता करने के बाद ही दुसरी बार ऋण मिलेगा. बैठक में एटीएम दिलेश्वर साव, सहायक तकनिकी प्रबंधक लक्ष्मी सोरेन समेत किसान मित्र उपस्थित थे.