Ghatshila: घाटशिला कॉलेज के बाहर सड़क पर पुटूश और अमोरी फूलों की माला पहने और मुंह में भगवा और हरे रंग का गुलाल लगाए दूरबीन से आसमान की ओर ताकते हुए “उड़े उड़े दाढ़ी बाबा, जब उड़े उड़े…….. ताक रहे हैं सब विरोधी खड़े-खड़े” गा रहा था. तभी उस्ताद आ पहुंचे और बोले. अरे जमुरे! सभी लोग कॉलेज के अंदर जाकर अपने अपने प्रत्याशी का हालचाल ले ले रहे हैं और तुम दूरबीन से आसमान झांक रहे हो.
इसे भी पढ़ें: यक्ष प्रश्न : दुनिया किधर जा रही, हर 30 घंटे में एक नये अरबपति का जन्म, 33 घंटे में 10 लाख गरीबी के गर्त में
जमुरे बोला, उस्ताद आप तनी शांत रहिए तो अच्छा है. काहे कि अपने दाढ़ी बाबा भगवा रंग के लंगोटा और हरियर रंग के पगड़ी पहनकर आसमान में उड़ रहे हैं. हम उन्हीं को देख रहा हूं. अभी अभी तो दाढ़ी बाबा उड़ते हुए कॉलेजवा के ऊपर से पार किए हैं. चाकुलिया से 23 नंबर में बहरागोड़ा के 26 नंबर में उड़ चुके हैं. गुरु अभी दाढ़ी बाबा चाकुलिया के 24 नंबर में उड़ रहे हैं और थोड़ी देर बाद बहरागोड़ा के 27 नंबर में उड़ने के लिये चले जाएंगे.
जमुरे बोला, गुरु इ पंचायत चुनाव में तो दाढ़ी बाबा गजबे का उड़ान भर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कि नमो बाबा का फ्रांस वाला राफेल उड़ रहा है. चाकुलिया के 24 नंबर में ऊपर में दाढ़ी बाबा उड़ रहे हैं और नीचे में सोना राम की टेंपूआ हाई स्पीड में दौड़ रही है. दाढ़ी बाबा आसमान में उड़ रहे हैं और उनकर चेलवन सब उछल उछल कर हाथ हिला रहे हैं.
जमुरे बोला, जानते हैं गुरु. दाढ़ी बाबा के उड़ान देखकर सब विरोधी लोग मुंह लटका के हिसाब जोड़ रहे हैं कि “पानी रहल थाहे, तो आपन उम्मीदवार डूबल काहे”? गुरु! तनी उपर देखिए. दाढ़ी बाबा आपन पगड़िया हाथ में ले के कैसे हिला रहे हैं. उस्ताद बोले. जमुरे! दाढ़ी बाबा को कह दो कि 27 नंबर में तनी ठीक से उड़ान भरें. काहे कि यहां पर …… की खनक भी सुनाई पड़ रही है. जमुरे बोला. ठीक है गुरु. जब आप कह रहे हैं तो अभिए बोल देता हूं.
इसे भी पढ़ें: BJP में बढ़ रहा JVM का कुनबा, जेवीएम के ‘सर’ ‘पंच’ समेत 4 वापस, सिर्फ प्रदीप बचे अकेले
[wpse_comments_template]