Ranchi : इंफाल मणिपुर में 11 से 22 मई तक आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 में झारखंड की टीम फाइनल मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी हॉकी हरियाणा से खेलते हुए 2-0 से पराजित होकर उपविजेता बनी. फाइनल मैच से पहले झारखंड ने केरल को 10-0 से, मणिपुर को 4-1 से, पंजाब को 6-2 से तथा उत्तरप्रदेश को 2-1 गोल से पराजित कर फाइनल तक सफर तय किया.
इसे भी पढ़ें-बिहार : लालू ने राज्यसभा चुनाव के लिए मीसा और फैयाज अहमद को प्रत्याशी बनाया
उपविजेता बनकर कल देर रात रांची लौटने पर रेलवे स्टेशन पर झारखंड हॉकी के महासचिव विजय शंकर सिंह एवं सीईओ रजनीश कुमार की अगुवाई में सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. ट्रेन से उतरते ही उन्हें फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनके खेल की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया.उपविजेता झारखंड टीम की कोच सुभिला मिंज सहित कई खिलाड़ी सिमडेगा जिला की है. जिनका आज सिमडेगा पहुंचने पर हॉकी सिमडेगा के द्वारा जिला कार्यालय में स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें-ममता सरकार का अहम फैसला, विश्वविद्यालयों में राज्यपाल नहीं, अब मुख्यमंत्री होंगी चांसलर
जिला एवं राज्य का सम्मान बढ़ाने वाली खिलाड़ियों के स्वागत के लिए हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी के अध्यक्षता में हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी, कोच, बालक-बालिका आवासीय हॉकी सेंटर के खिलाड़ी गण पूर्व से ही ढोल नगाड़े लेकर इंतजार में खड़े थे. जैसे ही सभी खिलाड़ी वहां पहुंचे,उन्हें पूर्व से तैयार स्वागत के लिए खड़े सदस्यों ने नाचते, गाते कार्यालय तक ले गये और उन्हें माला ,बुके देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. इस टीम ने कई खिलाड़ी पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं. यह जानकारी हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दी.