Ghatshila : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के हरिणडुकड़ी गांव में शनिवार की सुबह पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी अपने कमरे में गयी और तार को गले फंदाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गयी थी, लेकिन परिवार के लोगों ने पहले ही शव को फंदे से उतार दिया था. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: शंकोसाई मुंडा कॉलोनी में 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पड़ोसियों ने कहा बराबर होता था विवाद
पड़ोस के लोगों का कहना है कि कमल लोहार और उपत्नी मीनु लोहार के बीच बराबर विवाद हुआ करता था. सुबह भी कुछ इसी तरह का विवाद चल रहा था. पड़ोसी भी हो-हल्ला सुन रहे थे. इसके बाद पता चला कि मीनु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिस तार के सहारे फांसी लगाने की बात परिवार के लोग बता रहे हैं वह तार पुलिस के हाथ नहीं आयी है. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी अवनीश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : छिनतई से आक्रोशित लोगों ने बापी गोयल पर किया था हमला, टीएमएच रेफर