Bokaro : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम एवं चौथे चरण के मतों की गिनती सेक्टर 8 बी स्थित इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 31 मई से शुरू होंगी.सम्भावना है गिनती दूसरे दिन या तीसरे दिनों तक चलेगी.ऐसे जिला प्रशासन के मुताबिक 1 जून को ही गिनती समाप्त हो जायेगी. चास प्रखंड के मतों के गिनती के लिए 44 टेबुल लगाये जायेंगे. जबकि मतगणना में 132 कर्मियों को लगाया जायेगा. वही चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबुल बनाये जा रहे हैं. इस प्रखंड में मतों की गिनती के लिए 102 कर्मियों की तैनाती की जायेगी.मतगणना स्थल एवं उसके अंदर सीसीटीवी कैमरे की लगाये जायेंगे. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से होगी.
इसे भी पढ़ें-बेरमो : सहयोगिनी संस्था ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया, बांटे सैनिटरी नैपकिन
बेरिकेडिंग का काम शुरू
मतगणना स्थल की बेरिकेडिंग की जा रही है, ताकि अनधिकृत रूप से किसी की इंट्री नहीं हो. वाहनों के परिचालन के लिए मार्ग भी बदले जायेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था चौकस
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगीं. अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के अलावा वरीय अधिकारियों की नजर भी रहेगी.जिला पुलिस के अलावा अन्य जवान भी तैनात रहेंगे. बज्रगृह का ताला वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे. डीसी समेत अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे.