Ghatshila : घाटशिला प्रखंड अर्न्तगत कालचिति पंचायत के बांधडीह गांव में पीडीएस डीलर द्वारा कार्डधारियों को कम अनाज देने के विरोध में शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी राजीव कुमार को ज्ञापन भी सौंपा. सीओ राजीव कुमार और बीडीओ कुमार एस अभिनव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात हुई है. वे सोमवार तक अवकाश पर हैं. मंगलवार को गांव पहुंचकर मामले की जांच कर आरोप सही पाये जाने पर डीलर पर सख्त कार्रवाई करेंगे. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
इसे भी पढ़ें : मच्छरों से हैं परेशान तो घर में लगाये ये 5 पौधे, तुरंत भागेंगे मच्छर
शुक्रवार को ग्रामीणों ने राशन लेने से कर दिया था इंकार
ज्ञात हो कि शुक्रवार को कार्डधारियों ने दुकान के सामने जमकर हंगामा करते हुए राशन लेने से इंकार कर दिया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया वैद्यनाथ मुर्मू को बुलाकर डीलर के खिलाफ शिकायत की थी. कार्डधारियों का कहना था कि बांधडीह गांव में डीलर गोवर्धन सिंह से लगभग 200 कार्डधारी राशन लेते हैं, लेकिन डीलर अधिकतर कार्डधारी को कम राशन देता है. विरोध करने पर डीलर गाली-गलौज करता है. शुक्रवार को भी कम राशन वजन कर रहा था, तो लोगों ने मुखिया को बुलाकर उसके सामने वजन करवाया. उसमें भी राशन कम था. इसको लेकर जब भी शिकायत की जाती है तो गोर्वधन सिंह कहता है कि जहां शिकायत करनी है करें. हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ग्रामीणों का कहना है कि इस डीलर से हमलोग राशन नहीं लेंगे. मौके पर प्रकाश मन्ना, संजीज गोराई, मानिक मन्ना, राजा कर्मकार, अभी कैवर्त, पप्पू मानकी, पिंटु हेम्ब्रम, मालती हेम्ब्रम कमला सिंह, सफाली मन्ना, अरुणा सोरेन समेत दर्जनों कार्डधारी मौजूद थे.
Leave a Reply