LagatarDesk : देशभर में मानसून दस्तक देने वाली है. जिसके बाद सभी जगहों में बारिश शुरू हो जायेगी. ऐसे मौसम में मच्छरों की समस्या भी शुरू हो जाती है. बारिश के मौसम में शाम में छत, बालकनी या आंगन पर हवा खाने बैठते हैं तो मच्छर काटने लगता है. लोग इससे परेशान हो जाते हैं. कुछ मच्छर इतने छोटे होते हैं कि दिखायी भी नहीं देते.
ये 5 पौधों को लगाने से नहीं परेशान करेंगे मच्छर
बता दें कि मच्छर अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आते हैं. इसलिए मच्छरों से बचकर रहना जरूरी है. आज हम आपको ऐसे 5 पौधों के बारे में बतायेंगे, जिसको आप घर के छत, आंगन या बालकनी में आप लगा सकते है. ये पौधों घर में होंगे तो आपको मच्छर परेशान नहीं करेंगे. तो आइये जानते हैं इन 5 पौधों के बारे में.
लेमन ग्रास की खुशबू से मच्छर भागते हैं दूर
वैसे तो आजकल हर घरों में लेमन ग्रास के पौधे मिल जाते हैं. इसका इस्तेमाल चाय बनाने के लिए भी किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि लेमन ग्रास की खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. ऐसे में मच्छर की परेशानी भी दूर हो जाती है. मालूम हो कि लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है.
गेंदा का पौधा से भी नहीं लगता है मच्छर
गेंदा का फूल ना केवल आंगन की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि इसके पौधे के खुशबू से मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ें आपसे दूर रहते हैं. मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए इसका पौधा ही काफी होता है.
लहसुन का पौधे में होती है अलग तरह की महक
मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आप घर में लहसुन का पौधा लगा सकते हैं. कहा जाता है कि लहसुन में एक अलग तरह की महक होती है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं.
घरों में लगायें लैवेंडर ऑयल
मच्छरों को दूर भगाने के लिए लैवेंडर का पौधा लगाया जाता है. मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है. अपने घर को महकाने के साथ मच्छरों को दूर रखने के लिए घर में लैवेंडर का पौधा लगाएं.
तुलसी के पौधे से भागते हैं कीड़े
वैसे तो हर घर में तुलसी का पौधा मिल जाता है. पर क्या आपको पता है तुलसी के पौधे से मच्छर दूर भागते हैं. तुलसी का पौधा हवा साफ करता है. साथ ही छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी आपसे दूर रखता है.
Leave a Reply