Baghmara : बाघमारा (Baghmara) हरिहरपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर पावापुर में शुक्रवार की शाम हादसे के निशान शनिवार को दिन के उजाले में साफ नजर आ रहे हैं. शाम के धुंधलके में यमदूत बनकर आई कार ने रात होते-होते तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया. लोग सुबह उठे तो खून के धब्बे, पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी कार और ठूंठ में बना चापाकल हादसे की भयावह कहानी बता रहा था. नेशनल हाईवे से करीब 50 फीट दूर सरकारी चापाकल पर बर्तन धो रही 35 वर्षीय गुड़िया देवी ने कार की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसके साथ मौजूद आठ वर्षीय भतीजे महेश कुमार की भी मौत रांची स्थित रिम्स ले जाते अस्पताल से 40 किलोमीटर पहले हो गई.
कार से पांच लोग जा रहे थे तिलकोत्सव में झरिया
इधर, कार सवार आरा निवासी 35 वर्षीय सूरज सिंह की मौत भी धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच में देर रात हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल आरा निवासी रणधीर सिंह, शिवम कुमार सिंह और वाहन चालक विराट कुमार रिम्स में जीवन-मौत के बीच झूल रहे हैं. पावापुर गांव में मातम पसरा है. शनिवार को हरिहरपुर थाना की पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भतीजे के शव को भी पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया. गुड़िया देवी के देवर सरजू रजवार ने कार चालक पर नशे की हालत में वाहन चलाने और धक्का मारने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार गुडि़या देवी के घर के बाहर ही पड़ी है.
कार चापाकल से टकराई, महिला की मौत
मालूम हो कि पावापुर पेट्रोल पंप की उत्तर दिशा में शुक्रवार की शाम एक बलेनो कार (जेएच 01 डीवाई-7854) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कार पर सवार पांच लोग बिहार के मोहनिया से धनबाद के झरिया तिलक चढ़ाने जा रहे थे. एनएच 2 पर कार लगभग सौ मीटर दूर से हवा में तैरती हुई चापाकल से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी चपेट में आई महिला की मौत मौके पर ही हो गई. कार महिला को चापाकल से करीब 20 फीट दूर तक घसीटती हुई ले गई. हादसे में ग्राहक सेवा केंद्र का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बरमसिया में रेलवे की जमीन पर बनीं 25 अवैध दुकानों को हटाया
Leave a Reply