Patna : भीषण गर्मी से बिहारवासियों को जल्द ही राहत मिलेगी. अगले 48 घंटे में मानसून बिहार के कई हिस्सों में प्रवेश करेगा. मानसून के चलते अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए अनुकूल मौसमी दशाएं बनी हुई हैं. जिसके कारण मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि 13 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. पढ़ें – बिहार की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्णिया और आसपास के इलाकों में हुई बारिश
मानसून सीमांचल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुका है. जिसके कारण पूर्णिया और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है. IMD के रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में मानसून का फैलाव प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी होगा. जिसके कारण 15 से 17 जून तक बिहार में अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं, ऐसे में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तरीके से लगातार आगे बढ़ रहा है. इसके चलते प्रभावित क्षेत्रों में बारिश हो रही है.
इसे भी पढ़ें –जन सुनवाई में खुलासा: डीलर मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं देता राशन
गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
बिहार में मानसून के दस्तक देते ही भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली है. बिहार में पूर्णिया के रास्ते मानसून ने बिहार में एंट्री मारी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में इसके नए क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना जतायी है. आने वाले दिनों में प्रदेश के और हिस्सों में तापमान में कमी आने की संभावना बनी हुई है. इससे झुलसाने वाली गर्मी का सामना कर रहे लोगों को राहत मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें –मांडर विधानसभा उपचुनाव : बच्चों ने निकाली रैली, मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
13 जून को सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 13 जून को बिहार के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. बिहार के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ा है. साथ ही गर्म हवा चलने के कारण लोग घर से निकलने से परहेज कर रहे है.
इसे भी पढ़ें –JSSC ने 594 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानिये किस पद के लिए कितनी वैकेंसी