Jamshedpur : पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने रविवार की सुबह एक वीडियो जारी कर कहा है कि भारत के 16वें राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. इसके लिए एनडीए की सरकार ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. वे नामांकन भी कर चुकी हैं. विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन उन्होंने अब तक नामांकन नहीं किया है. बेसरा ने कहा कि 20 करोड़ आदिवासी जनता की ओर से अपील की गई है कि आदिवासी संथाल समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को निर्विरोध राष्ट्रपति चुना जाए. उन्हें महिला सशक्तीकरण और आदिवासियों के सम्मान के लिए चुना जाए.
इसे भी पढ़ें : यूपी के सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, वाराणसी से जा रहे थे लखनऊ
बेसरा ने कहा कि यह आश्चर्य का विषय है कि झारखंड की राजधानी रांची में 25 जून को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो सुप्रीमो शिबु सोरेन ने की थी. बैठक में ऐतिहासिक निर्णय की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसमें निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. उम्मीद की जा रही थी कि झामुमो बिना शर्त आदिवासी महिला को समर्थन देगा, लेकिन वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए नहीं मिलेंगे. उनका अपना कोई स्वार्थ होगा तभी एनडीए सरकार के गृहमंत्री से मिलने की गुहार लगा रहे हैं. बेसरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निःस्वार्थ भाव से द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिना शर्त द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया है.
Leave a Reply