Search

गिरिडीह : गावां की अनुसेविका की रांची में इलाज के दौरान मौत, बच्चे हुए अनाथ

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के पिहरा की रहनेवाली अनुसेविका गीता देवी की शुक्रवार की सुबह रांची के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 45 वर्षीय गीता देवी गिरिडीह डीसी कार्यालय में पंचायत राज्य शाखा में कार्यरत थी. वह वर्तमान में जिला अभियोजन कार्यालय में प्रतिनियुक्त थी. वर्ष 2003 में उसके पति सूरज रवानी की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. प्रावधान के अनुसार गीता देवी को अनुकंपा पर अनुसेविका की नोकरी मिली थी. उसे तीन बेटी व एक बेटा है. मां की मौत से तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गीता देवी की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रांची ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हुई. उसकी मौत पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संवेदना व्यक्त की है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/salute-to-the-spirit-of-jharkhands-daughter-kanchan/">झारखंड

की बेटी कंचन के जज्बे को सलाम
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp