Ranchi : लॉकडाउन के बाद त्योहारों के सीजन में बाजारों में रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. पिछले कई महीनों से बंद पड़े बाजारों में ग्राहकों की लगातार भीड़ देखी जा रही है. लोगों ने धनतेरस और दीपावली की तैयारियां शुरू कर दी है. इस वर्ष धनतेरस 12 नवंबर और दीपावली 14 नवंबर को मनाई जाएगी. दीपावली के लिए बाजार की चमक देखते ही बनती है. साज-सज्जा की चीजों, दीयों की बिक्री और पूजा सामग्री से बाजार गुलजार है.
इसे भी पढ़ें…IND VS AUS T-20 SERIES: खास जर्सी में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
छोटे बड़े दुकानों में जुट रही ग्राहकों की भीड़
धनतेरस और दीपावली से पहले छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भीड़ जुटने लगी है. इसमें व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई नए तरीकों के सजावटी सामानों, झालरों, फूलों की लड़ियों के साथ अन्य चीजों को शामिल किया गया. व्यापारियों ने बाजार में नए सामानों के साथ-साथ पुराने सामान भी परोस दिए हैं. साथ ही सामानों के दाम के साथ नए ऑफर्स ग्राहकों को ज्यादा लुभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…रांची में धनतेरस और दीवाली की मार्केट सजी, ज्वेलरी दुकानों में भी दिखी रौनक
‘मेड फॉर इंडिया’ के उपलब्ध हैं बाजारों में बल्ब
स्वदेशी ट्यूनी बल्ब की मांग लोकल मार्केट में धूम मचा रही है. “मेड फ़ॉर इंडिया” के बल्ब बाजारों में ज्यादातर देखने को मिल रहे हैं. साथ ही चमकती लड़ियों और झालरों ने मानो बाजार में दीपावली का माहौल तैयार कर दिया है. ऐसी ही चमक आखों में दिखायी दे रही है. इन सब के बीच ग्राहकों को सामानों के रेट और होने वाले खर्च पर ध्यान देते हुए खरीददारी करनी है.
इसे भी पढ़ें…बिहार में एनडीए की जीत पर झारखंड में मना जश्न, लोगों ने एक- दूसरे को खिलायी मिठाई
पारंपरिक कला के साथ नए रूप से सजा है दियों का बाजार
दीपावली के दीये सब के मन में उत्साह के रंग भरते हैं, और अब ऐसे ही रंग पारम्परिक कुम्हार कला से दियों में भरकर और भी आकर्षक रूप से सज चुके हैं. नए रूप के डिज़ाइन और रंग बिरंगे मिट्टी के दीये मार्केट में बिछ चुकें हैं.
इसे देखिए…