Hazaribag : स्थानीय नगर भवन में छह जुलाई को चाणक्या आईएएस एकेडेमी के संस्थापक व सक्सेस गुरु एके मिश्रा सिविल सेवा व विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को सफलता के टिप्स देंगे. इसमें हजारीबाग के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन मिलेगा.
यह बात चाणक्या आईएएस एकेडेमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित संस्थान के सभागार में रविवार को प्रेस-वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह सेमिनार मैट्रिक, इंटर, स्नातक, इंजिनियरिंग, मेडिकल, यूपीएससी, जेपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी सहित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा.
उन्होंने बताया कि सेमिनार के माध्यम से अभ्यर्थियों को अपने लक्ष्य चुनने में आसानी होगी. भविष्य की चिंताओं से तनावमुक्त होकर अपनी वास्तविक क्षमता पहचान पाएंगे. साथ ही अभ्यर्थियों को अपने सपनों को साकार करने में भी सेमिनार मददगार साबित होगा.
उन्होंने बताया कि सेमिनार में विद्यार्थियों व अभिभावकों का प्रवेश नि: शुल्क होगा. विनय मिश्रा ने कहा कि संस्थान हमेशा अभ्यर्थियों के हितों के लिए फैसले लेता रहा है. इस बार भी सेमिनार वाले दिन खुद सक्सेस गुरु एके मिश्रा इसकी घोषणा मंच से करेंगे.
वहीं संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि चाणक्या आईएएस एकेडेमी अपनी शुरुआती दिनों से ही हजारीबाग के विद्यार्थियों को सफल बनाने का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
यही वजह है कि आधुनिक तकनीकों, स्मार्ट क्लास रूम की कक्षाएं और समय:समय पर अभ्यर्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए सेमिनार आयोजित कर सफलता की बुलंदियों को छूने में अभ्यर्थियों का भरपूर सहयोग करती है.
इसी के मद्देनजर छह जुलाई को भी सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें खुद सक्सेस गुरू एके मिश्रा अभ्यर्थियों से मुखातिब होंगे. इस प्रेस-वार्ता में सेवानिवृत्त एडीएम व चाणक्या आईएएस एकेडेमी के एकेडेमिक हेड तथा सेंटर हेड मोहन कुमार ने भी यूपीएससी की तैयारी से जुड़ी कई अहम बातें बताईं.
उन्होंने बताया कि सक्सेस गुरु एके मिश्रा चाणक्या आइएएस एकेडेमी के फाउंडर चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटीवेशनल स्पीकर हैं, जिनके करोड़ों फोलोअर्स हैं.
वर्ष 1993 ई. में दिल्ली में शुरू हुए चाणक्या आईएएस एकेडेमी का वर्तमान में देश भर में 22 शाखाएं संचालित हैं, जहां से बीते 30 वर्षों में 5 हजार से भी अधिक यूपीएससी सिविल सर्विसेज (आइएएस, आईपीएस, आईएफएस व अन्य) देश सेवा में अपना अहम योगदान निभा रहे हैं. सिर्फ झारखंड में ही चाणक्या आईएएस एकेडेमी की तीन शाखाएं हजारीबाग, रांची व धनबाद में संचालित हैं.