Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर प्रखंड के बरखेड़ा पंचायत के करकट्टा गांव में सोमवार को अज्ञात लोगों ने 16 केवीए के दो ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली. दोनों ट्रांसफार्मर गांव के बाहर लगा हुआ था. ट्रांसफार्मर चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : डीएसओ ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण, बंद दुकानों को भेजा शोकॉज नोटिस
मुखिया ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की
इस मामले को लेकर बरकेला पंचायत की मुखिया शकुंतला सुंडी ने मुफस्सिल थाना तथा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की चोरी होने से बहुत सारे कार्य बाधित हो रहे हैं . बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है.
Leave a Reply