Jamshedpur : गोविंदपुर के यशोदा नगर की रहने वाली गृहिणी सुनीता देवी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर का दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है. केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में रसोई गैस के दाम दोगुने से भी ज्यादा कर दिए हैं. इसके कारण एक सिलेंडर में छोटे परिवार के लिए एक माह चलाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द रसोई गैस के दाम कम नहीं किए गए तो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पुराने दौर में मिट्टी के चूल्हे, कोयला गुंडी और लकड़ी के दौर में लौटने को मजबूर होंगी. उन्होंने कहा कि इन दिनों खाद्य सामग्रियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. इसके कारण कम मात्रा में ही गुजारा करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची से ऋषिकेश तक चले नयी ट्रेन, सांसद संजय सेठ ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की बात
संयुक्त परिवार में गैस की खपत ज्यादा, दाम कम करे सरकार- रूबी वाजपेई
जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड की रहने वाली गृहिणी रूबी वाजपेई ने कहा कि उनका संयुक्त परिवार है. इसके कारण गैस की खपत ज्यादा हो रही है. ऐसे में गैस का दाम बढ़ना घर का बजट खराब करने वाला है. उन्होंने केंद्र सरकार से गैस के बढ़े हुए मूल्य के अलावा खाद्य सामग्रियों की कीमत भी कम करने की मांग की. उन्होंने कहा कि गैस की सब्सिडी भी 30-31 रुपया की आती है जो काफी कम है. गैस सिलेंडर का दाम ज्यादा होने के कारण घर का बजट बिगड़े नहीं इसलिए बीच-बीच में मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : रांची से ऋषिकेश तक चले नयी ट्रेन, सांसद संजय सेठ ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की बात
अभी रसोई गैस का दाम बढ़ाना ठीक नहीं- कमरुल
जमशेदपुर जवाहर नगर निवासी कमरुल खान ने कहा कि सरकार ने रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. लोगों पर पहले से ही महंगाई का बोझ है. इसलिए अभी दाम बढ़ाना ठीक नहीं है. कोरोना काल में पहले से ही लोग परेशान हैं. उनकी आमदनी कम हो गई है. कई लोगों की नौकरी छूट गई है. लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही रसोई गैस के दाम बढ़े थे. अब फिर इसे बढ़ाने से जनता की कमर टूट जाएगी. रसोई गैस एक अनिवार्य चीज है. इसके दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग परेशान होगा.
इसे भी पढ़ें : रांची: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता, हिंदपीढ़ी में खुला स्वास्थ्य केंद्र
जमशेदपुर : गैस का दाम बढ़ने का जनता पर बुरा प्रभाव : वकार
मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड के वकार ने कहा कि रसोई गैस के दाम बढ़ने का आम जनता पर बुरा प्रभाव पड़ता है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले से ही आसमान पर हैं. अगर, रसोई गैस के दाम भी बेतहाशा बढ़ाते रहे तो आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब कर रह जाएगा. उसका जीवन दूभर हो जाएगा. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह रसोई गैस के दाम कम करे. जो कीमत अभी बढ़ाई है, उस बढ़ोतरी को वापस लिया जाए. साथ ही इसके दाम और भी कम किए जाएं. पहले एक रसोई गैस सिलेंडर 300 रुपये तक आता था. जनता को उतने में ही रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए. सरकार इस पर सब्सिडी कम करती जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : भाजपा मंडल ने मनायी डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
केंद्र सरकार की उज्जवला योजना फेल : सुजाता सिंह
घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी से गृहणियों में निराशा और हताशा है. उक्त बातें घरेलू गैस एलपीजी 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये बढ़ोत्तरी होने पर आदित्यपुर निवासी कुशल गृहिणी व समाजसेवी महिला सुजाता सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि कभी यह सिलेंडर 400 रुपए में मिलता था, तब भी सब्सिडी मिलती थी. आज इसकी कीमत 1053 रुपए हो गई है. पिछले 48 दिनों में दूसरी बार गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई है. सरकार की उज्ज्वला योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : सिंदरी में शहरपुरा की दो दुकान से हजारों की संपत्ति ले गए चोर
मध्यम व निम्न आय वर्ग के लिए बहुत ही कष्टप्रद : राखी महंती
सरायकेला वार्ड नम्बर तीन की एक गृहिणी राखी महंती ने रसोई गैस के मूल्य वृद्धि पर कहा कि यह मध्यम एवं निम्न मध्य आय वर्ग परिवार के लिये बहुत ही कष्टप्रद है. कोरोना काल के बाद से आम लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है. उसी के साथ आवश्यक आवश्यकताओं की सभी वस्तुओं की कीमतें निरन्तर बढ़ रही हैं. बजट को नियंत्रण करने के लिए अब दिन में एक समय सार्वजनिक उपवास करना पड़ेगा. बिजली बिल, पेट्रोल एवं दाल-चावल और सब्जी की बढ़ती कीमतें पहले ही परेशान कर रखी थी. अब रसोई गैस की कीमत बढ़ना काफी कष्टदायक है.
मूल्य घटाकर राहत देना चाहिए : छाया सिंह
सरायकेला के गेस्ट हाउस कॉलोनी की गृहिणी छाया सिंह ने रसोई गैस बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते हुए कहा कि चरम पर पहुंची महंगाई में रसोई गैस, बिजली बिल, पेट्रोल, दवा एवं खाने पीने की वस्तुओं के मूल्य घटा कर आम लोगों को राहत देना चाहिए. पिछले दो वर्ष से सभी की आर्थिक स्थिति पहले ही बदतर हो चुकी है. रसोई गैस मूल्य वृद्धि से सीधा असर रसोई घर पर पड़ेगा. महिलाओं को ऐसे भी घर के बजट को संतुलित करने में पहले से ही कठिनाई हो रही थी. इस मूल्य वृद्धि से परेशानी और बढ़ेगी. सरकार को चाहिये आम जनों की परेशानी को समझते हुए खाने पीने, दवा एवं बच्चों के पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित वस्तुओं के मूल्य बढ़ाने की अपेक्षा संसोधन करते हुए बढ़ी हुई मूल्य को कम करे. उन्होंने कहा पहले से ही रसोई गैस की कीमत काफी अधिक थी.
रसोई गैस बढ़ा रहा अतिरिक्त भार : जानकी मुंडा
चक्रधरपुर की स्वास्थ्य कर्मी जानकी मुंडा ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. उस पर रसोई गैस की बढ़ती कीमतें आग लगाने का काम कर रही हैं. रसोई का बजट बिगड़ रहा है. हर एक-दो माह में रसोई गैस की कीमतों में उछाल ने गृहिणियों की परेशानी बढ़ा दी है. सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. मध्यम वर्गीय परिवार में कई तरह की समस्याएं होती हैं. मैं एक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस कर्मचारी हूं. पेमेंट भी कम है. ऐसे में घर परिवार चलाना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. सब्सिडी के सिलेंडरों में भी कीमतें बढ़ा देना कहीं से भी न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो: कलश यात्रा में शामिल हुए भक्त, मंत्रोच्चारण के साथ होगा यज्ञ
रसोई गैस की कीमत बढ़ाना गलत : सुजाता देवी
चांडिल निवासी सुजाता देवी कहती हैं कि सरकार आए दिन रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर रही है जो सरासर गलत है. पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि होने से अन्य चीजों की कीमतें ऑटोमेटिक बढ़ जाती हैं. रसोई गैस के मूल्य वृद्धि से घर का बजट बिगड़ जाता है. ऐसे में लोगों के रहन-सहन पर भी प्रभाव पड़ता है. बार-बार हो रही मूल्य वृद्धि के कारण लोगों का जायका बदल गया है. भोजन की थाली से कई चीजें गायब हो रही हैं, या मात्रा कम हो रही है. सरकार एक ओर गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन देकर उन्हें विकास से जोड़ रही है. वहीं दूसरी ओर रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर गरीबों को इससे दूर करने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया
आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ : जानोमाई जामुदा
खरसावां के पाताहातु गांव की जानोमाई जामुदा ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आज फिर से बढ़ाई गई है. 14.2 किलोग्राम वाल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत अब 1000 के पार पहुंच गई है. रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जन जीवन प्रभावित होने लगी है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि और परेशानी में डालने वाला है. इससे घर का बजट बिगड़ेगी. सरकार को चाहिये कि रसोई गैस के बढ़े दाम को वापस ले.
इसे भी पढ़ें : बिहार : दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी व बेटी का गला घोंटा
रसोई गैस खरीदना गरीब के लिए संभव नहीं : बिरसा सोय
खरसावां के कुचाई निवासी बिरसा सोय ने रसोई गैस के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर कहा कि रसोई गैस हर परिवार के लिये आवश्यक है. खास कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लकड़ी के इस्तेमाल से बचाने के लिये रसोई गैस का उपयोग को बढ़ावा देना होगा. परंतु जिस तरह से रसोई गैस के कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में रसोई गैस खरीदना गरीब तबके के लिये संभव नहीं है. रसोई गैस की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिये सरकार जरुरी कदम उठाये. रसोई गैस के बढ़ रही दाम का असर हर परिवार पर पड़ रहा है.
Leave a Reply