Chaibasa (Sukesh Kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के उपायुक्त प्रकोष्ठ में आयोजित पर्यावरण समिति की बैठक में सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट, बायो वेस्ट, ई वेस्ट, फैक्ट्री वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि बायो वेस्ट एवं इंडस्ट्री वेस्ट के निस्तारण से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके लिये प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा के सहभागिता में एक कमेटी का गठन भी किया गया है. गठित समिति को जिले के सभी अस्पताल एवं इंडस्ट्री क्षेत्रों का भ्रमण कर कचरा का प्रबंधन का जायजा लेने की निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया
कचरा निस्तारण प्लांट के लिये जगह की खोज जारी
जिले में ठोस एवं तरल कचरा निस्तारण प्लांट स्थापित करने के लिये जगह चिन्हित करने की कार्रवाई भी की जा रही है. जल्द ही इसकी स्थापना भी सुनिश्चित की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि एकल उपयोग प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का आदेश प्राप्त है, जिसके तहत जिले में नगरपरिषद कार्यालय के सौजन्य से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है. नगर के स्वयं सहायता समूह द्वारा कपड़े के थैले का भी निर्माण किया जा रहा है. जिसको उपयोग में लाने के लिये भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है.
यह थे उपस्थित
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी चाईबासा सत्यम कुमार, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा प्रजेश जेना, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, नगर परिषद चाईबासा-चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : जनता दल यूनाइटेड ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की पहली सूची
Leave a Reply